नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत  के सुसाइड करने के बाद से ही सोशल मीडिया पर आम लोगों से लेकर बॉलीवुड के कई दिग्गज लगातार पोस्ट कर रहे हैं. इस तरह से अचानक सुशांत के निधन से हर कोई सदमे में है. कोई भी यह यकीन करने को तैयार नहीं है कि सुशांत अब हमारे बीच नहीं रहे. जब वह अपने फिल्मी करियर की ओर सफलतापूवर्क आगे बढ़ रहे थे, तभी महज 34 साल की उम्र में उन्होंने अपनी जान दे दी. सुशांत के सुसाइड को आज पूरे एक हफ्ते हो चुके हैं और उनकी आत्महत्या की गुत्थी लगातार उलझती जा रही है.

पुलिस अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए अब दोस्तों, नौकरों और रिश्तेदारों के साथ ही सुशांत सिंह के साथ काम करने वाले लोगों और प्रोडक्शन हाउसेस से भी पूछताछ करने जा रही है. सुशांत सिंह की आत्महत्या के मामले में मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और सुशांत सिंह राजपूत की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती  से गुरुवार की सुबह 11 बजे से लेकर रात 10 बजे तक पूछताछ की थी. मुंबई पुलिस ने रिया से लगभग 11 ग्यारह घंटे पूछताछ की थी. सोशल मीडिया पर लोग लगातार रिया को ट्रोल कर रहे हैं.

एक खबर के अनुसार इसी बीच दिवंगत जिया खान की मां राबिया अमीन ने भी रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें चालाक बताया है और दावा किया है कि अभिनेत्री ने सुशांत को यह महसूस कराया की उसके साथ कुछ गलत हो रहा है. वह यह भी दावा करती हैं कि रिया ने सुशांत को विश्वास दिलाया कि वह मानसिक रूप से बीमार हैं. उन्होंने कहा, ‘रिया ने सुशांत सिंह राजपूत का फोन तब नहीं उठाया जब उसे जरूरत थी. रिया को काम करने का इतना लालच था कि वो इसके लिए कुछ भी करेंगी.’

बता दें, इससे पहले राबिया ने सुशांत के सुसाइड के बाद बॉलीवुड के ‘दबंग’ सलमान खान पर भी गंभीर आरोप लगाए थे. राबिया अमीन ने सलमान खान पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा था, ‘जो भी हुआ उसमें मुझे 2015 की याद दिला दी, जब मैं एक सीबीआई ऑफिसर से मिलने के लिए गई थी. उस ऑफिसर ने मुझे लंदन से बुलाया था कि हमें कुछ अहम सबूत मिले हैं. जब मैं वहां पहुंची तो उसने मुझे बताया कि हमें सलमान खान का फोन आता है. वो हमसे पैसों की बात करते हैं. कहते हैं कि लड़के से पूछताछ मत करो. उसे मत छुओ तो बताइए मैडम हम क्या कर सकते हैं.’

राबिया ने बताया था, ‘सीबीआई ऑफिसर भी इन सभी चीजों से परेशान नजर आ रहे थे. फिर मैं इस मामले को दिल्ली के उच्चाधिकारियों तक ले गई. अगर आप पैसे और रुतबे से जांच को प्रभावित कर रहे हैं, तो मुझे नहीं मालूम कि एक नागरिक के तौर पर हम किस दिशा में जा रहे हैं. मेरा सिर्फ इतना कहना है, खड़े होइए, लड़िए, बॉलीवुड के इस जहरीले व्यवहार को खत्म कीजिए.’

आपको याद दिला दें कि 3 जून 2013 को जिया खान ने 25 साल की उम्र में आत्महत्या कर ली थी. जिया की मौत की वजह का आज तक खुलासा नहीं हो पाया. आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर जिया को मौत के लिए उकसाने का आरोप लगा. इस मामले में सूरज पंचोली को जेल भी हुई थी.