महाराष्ट्र: मुंबई में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं लगातार मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इस बीच मुंबई में एक कोरोना पॉजिटिव शख्स की वेंटिलेटर न मिलने के चलते मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, कोरोना मरीज 11 दिनों से अस्पताल में भर्ती था.
मुंबई के विले पार्ले के कूपर हॉस्पिटल में भर्ती 52 साल के सुरेश महाराज के बेटे के जरिए एक वीडियो में वेंटिलेटर मुहैया करवाने की गुहार लगाई थी. कांदिवली ईस्ट में रहने वाले सुरेश महाराज को 12 मई को पहली बार तबियत खराब होने की वजह से स्थानीय DNA हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. जब तबियत ज्यादा खराब हुई तो हॉस्पिटल में उन्हें दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने के लिए कहा. इसके बाद सुरेश के बेटे मनीष उन्हें कांदिवली वेस्ट के शताब्दी हॉस्पिटल ले गए लेकिन यहां लाइन बहुत लंबी थी.
जानकारी के अनुसार, 15 मई के बाद जब सुरेश महाराज की तबियत जब ज्यादा बिगड़ी तो पता चला कि वो कोरोना संक्रमित हैं. इसके बाद मनीष ने डॉक्टर्स से वेंटिलेटर दिए जाने की मांग की तो उन्हें बताया गया कि वेंटिलेटर सिर्फ एमरजेंसी केसेस के लिए है, कोरोना मरीजों के लिए नहीं. जब मनीष ने बाहर से खुद वेंटिलेटर लाने की बात कही तो अस्पताल प्रशासन ने मना कर दिया अस्पताल का कहना था कि बाहर के वेंटिलेटर को सरकारी हॉस्पिटल में अनुमति नहीं दी जा सकती है