भोपाल। भोपाल में कोरोना संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थल के आसपास के 1 किलोमीटर एरिया को कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े द्वारा कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है। युक्तियुक्त करण पश्चात अब भोपाल में 140 कंटेनमेंट क्षेत्र हो गए है। ये वो इलाके हैं जहां लोगों का आना जाना प्रतिबंधित है।

जारी आदेश अनुसार आज भोपाल में कल और आज की रिपोर्ट अनुसार पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा जारी आदेश अनुसार कल और आज कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान क्रमश: थाना हनुमानगंज में संजय नगर कॉलोनी, मकान नंबर 14 नसरत बानो की गली बाल विहार रोड, मेडिसिन मार्केट, थाना श्यामला हिल्स में एनआइटीटीटीआर , थाना टीला जमालपुरा में नियर संस्कृति पाठशाला , कांग्रेस नगर ,राजीव नगर, थाना निशातपुरा में विश्वकर्मा नगर, थाना पिपलानी में वर्धमान सिटी पटेल नगर,

थाना छोला रोड में पटेल नगर विदिशा रोड, थाना अशोका गार्डन में 80 फीट रोड ,थाना कमला नगर में ईडब्ल्यूएस 556 कोटरा सुल्तानाबाद ,राहुल नगर , आकाश नगर, थाना मंगलवारा में मंगलवारा थाना के पीछे अहीरपुरा, गली नंबर 2 मंगलवारा , मंगलवारा छावनी , थाना ऐशबाग में मकान नंबर 473 सुदामा नगर, आचार्य नरेंद्र देव नगर इंद्रा कॉलोनी , 80 फीट कम्मू का बाग,

थाना गोविंदपुरा में मकान नंबर 631-641 गोविंदपुरा बीएचएल, थाना शाहजहानाबाद में रफीकिया स्कूल के पीछे, थाना टीटी नगर में बिहाइंड ज्योति क्लब बाणगंगा, ईडब्ल्यूएस 43 टीटी नगर, थाना स्टेशन बजरिया में रेलवे स्टेशन बजरिया थाना भोपाल में संक्रमित पाए गए व्यक्तियों के निवास स्थान के आस पास के एक किलोमीटर के क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र को घोषित किया गया है।