शुजालपुर -शुजालपुर की एएनएम सुश्री शमा परवीन। दिव्यांग होने के बावजूद भी कोरोना के विरुद्ध युद्ध में ड्यूटी पर डटी है सुश्री परवीन पाँच साल की उम्र से ही पोलियो से ग्रस्त हैं।
सुश्री परवीन ने आमजन की सेवा को लक्ष्य बनाकर स्वास्थ्य विभाग में एएनएम का पद स्वीकार किया है। वर्तमान में शुजालपुर सिटी हॉस्पिटल क्षेत्र में पदस्थ हैं। उनके कार्य क्षेत्र में एक से 6 तक वार्ड आते हैं। हाल ही में शुजालपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से उनकी ड्यूटी कन्टेन्मेंट क्षेत्र में सभी परिवारों की जांच करने में लगायी गयी है। इस कार्य को परवीन शमा सेवा का अवसर मानते हुए पूरे मनोयोग कर रही हैं। सुश्री शमा परवीन को चलने में थोड़ी दिक्कत हो रही है परन्तु इसकी परवाह न करते हुए वह समर्पण भाव से सेवा कार्य में जुटी है।