भोपाल : (दिनाँक 09 फरवरी 2020) दिनाँक 24/01/2020 को फरियादी नवेद खान पिता अब्दुल वाहिद उम्र 36 साल निवासी मकान नंबर 22 गली नंबर 02 अबु बकर मस्जिद के पास इस्लामी गेट शाहजहाँनाबाद भोपाल ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 23/01/2020 के रात्रि 11.45 बजे अपने मोबाईल से बात करता हुआ सिंधी कालोनी से अपने घर इस्लामी गेट की तरफ आ रहा था जैसे ही मै फर्सी के पीठे के सामने सिंधी कालोनी रोड पहुँचा तो एक मोटर साईकल चालक अपनी मोटर साईकल से पीछे से आया और मेरे हाथ से मेरा मोबाईल छीन कर इस्लामी गेट की तरफ भाग गया। जो देखने मे दुबला पतला लग रहा था मोबाईल (LENOVO K8 NOTE ) कम्पनी का था जिसका IMEI 864510032096516,864510032096524 है जिसमे VODAFONE SIM NO. 8817777990,JIO 7000306152 की लगी है। कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया था।
लूट की घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक शहर श्री इरशाद वली व पुलिस अधीक्षक (उत्तर) क्षेत्र श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा लुटेरों की पतारसी कर गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे।
उक्त तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-03 श्री मनु व्यास व नगर पुलिस अधीक्षक शाहजहाँनाबाद सम्भाग श्री नागेन्द्र पटेरिया के मार्गदर्शन में थाना शाहजहाँनाबाद निरीक्षक जहीर खाँन द्वारा एक टीम गठित कर लूट के आरोपी की तलाश पता रसी की गयी। सीसीटीव्ही फुटेज एवं मोबाईल लोकेशन के आधार पर शादाब को पकडा, जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त घटना कारित करना बताया एवं आरोपी शादाब पिता करीम लाला उम्र-26 साल निवासी सेन्ट्रल जेल करोंद वायपास गाँधी नगर भोपाल एवं रेहान पिता रहमान उम्र-22 साल निवासी मकान नंबर-1763 बाफना कालोनी काजी केम्प हनुमानगंज भोपाल के कब्जे से उक्त लूटा गया मोबाईल जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपीगण-
1- शादाब पिता करीम लाला उम्र-26 साल निवासी सेन्ट्रल जेल करोंद वायपास गाँधी नगर भोपाल।
2- रेहान पिता रहमान उम्र-22 साल निवासी मकान नंबर-1763 बाफना कालोनी काजी केम्प हनुमानगंज।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक थाना प्रभारी जहीर खाँन, उनि.राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, आर.1148 आशीष बैस, आरक्षक 1791 चंदन पाण्डे, आरक्षक 1273 राहुल राजपूत, आरक्षक 3458 मुकेश कुमार, आरक्षक 3417 आशीष वर्मा, आरक्षक 649 देवेन्द्र विनरोटिया की उक्त कार्य में मुख्य भूमिका रही है।