दिल्ली । देश की प्रख्यात राष्ट्रीय सामाजिक,साँस्कृतिक सँस्था (अदम्य) द्वारा आज देश की चुनिंदा हस्तियों का सम्मान के लिए अपनी अंतिम सूची घोषित की ।
सँस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , वरिष्ठ लेखक एवँ पत्रकार मनोज दुबे के अनुसार सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी मे आयोजित कार्यक्रम मे देश और प्रदेश की चुनिंदा हस्तियों का सम्मान किया जाएगा ।
सँस्था *अदम्य* के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फेस आँफ इडिया”के प्रधान सँपादक श्रीयुत दिनेश वर्मा ” के अनुसार सार्थक मिडिया एंड पब्लिकेशंस की प्रबंध निदेशक , खबरें आजतक , ndtv18की प्रधान संपादक एवं अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत की राष्ट्रीय सचिव महिला पत्रकार , समाज सेविका सरोज जोशी को “अदम्य अचीवर्स सम्मान” से सम्मानित किया जाएगा ।
होम अन्य राज्य दिल्ली अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति भारत की राष्ट्रीय सचिव महिला पत्रकार , समाज...