शेख नसीम@8770972604
भोपाल@मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार से नए मोटर व्हीकल एक्ट में जुर्माने की राशि पर संशोधन करने और पुनर्विचार करने की पेशकश की हैं।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहाकि केंद्र सरकार ने नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में जो जुर्माने की राशि तय की है वो न्यायसंगत नही हैं आदमी की आर्थिक स्थिति भी सरकार को देखनी चाहिए हम भी चाहते हैं की लोग मोटर व्हीकल एक्ट का पालन करे हमे भी जनता की जानो की फिक्र हैं और जो कानून भी ड्राईविंग के दौरान बने हैं लोग उसका पालन करे लेकिन सरकार को लोगो की आर्थिक स्थिति भी देखना चाहिए। अभी देश मे मंदी का दौर चल रहा हैं और ऐसे में जुर्माने की भारी भरकम राशि तय करना ये न्यायहित में नही हैं।
मालूम हो की केंद्र सरकार ने 1 सितंबर से नए मोटर व्हीकल एक्ट 2019 में संशोधन करके भारी जुर्माना तय कर दिया हैं देश के कई राज्यो में ये कानून लागू हो गया हैं लेकिन मध्य प्रदेश में नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू नही हुआ हैं क्योंकि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार हैं और केंद्र में भाजपा की सरकार हैं।