भोपाल । राजस्थान में सरकार बदलने के बावजूद भाजपा मानसिकता के पुलिस अधिकारी , कर्मचारी खुलेआम मानव अधिकारों के साथ खिलवाड़ कर रहें है और वरिष्ठ अधिकारी ख़ामोशी क़ायम किये हुऐ । जिसका परिणाम यह है कि आम आदमी अब भी पुलिस के अत्याचार का शिकार हो रहा है । ऐसा ही एक मामला उजागर हुआ है जिसमें पूर्व विधायक की दबंगई के फलस्वरूप एक पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता का परिवार पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर भूख हड़ताल पर बैठ रहा है ।
मामला तहसील मकराना ज़िला नागौर राजस्थान निवासी मोहम्मद रोशन नामक पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताका है । जिसकी पुत्री के विरुध्द पूर्व विधायक के रिश्तेदारों द्वारा वर्ष 2017 में अपहरण का अपराध किया था , काफ़ी मशक्कत के बाद दर्ज हुऐ अपराध की एफआईआर के बावजूद आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही होने पर जब पत्रकार मोहम्मद रोशन ने आला अधिकारियों से मामले के विवेचना अधिकारी पुलिस थाना मकराना उप निरीक्षक दिलीप सावल एवं कांस्टेबल लतीफ के खिलाफ शिक़ायत दर्ज कराई जिससे वह पुलिस वाले पत्रकार मोहम्मद रोशन के दुश्मन हो गए और उनके खिलाफ झूठा मुकदमा बनाकर जैल भिजवा दिया । जैल से छूटे पत्रकार मोहम्मद रोशन को रमज़ान माह में भी पुलिस वालों तथा अपराधियों द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है , उसकी हत्या तक करने की कोशिशे की जा रही है । न्याय की आस में पुलिस से तंग आए पत्रकार मोहम्मद रोशन ने घोषणा की है कि वह कल बुधवार को राजधानी जयपुर जाकर पूरे परिवार सहित भूख हड़ताल करेंगे ।
पीड़ित मोहम्मद रोशन का मोबाइल न.8955449153