भोपाल । प्रतिभा फूलों की खुशबू की तरह होती है जिसको बांध कर नही रखा जा सकता । सामाजिक कल्याण मनुष्य के जीवन को नश्वर बना देता । दूसरे के दुखो में शामिल होकर उनको मिटाना ही इंसानियत है । यह उदगार दिल्ली में पुरवर अचीवमेंट फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्पन्न कार्यक्रम में भोपाल की पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सरोज जोशी ने व्यक्त किये ।
पूरवर अचीवमेंट फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में देश भर से आई प्रतिभाओं , विभूतियों को सम्मानित किया गया । फॉउन्डेशन के अध्यक्ष मनोज पुरवर एवं उपाध्यक्ष अनीता पुरवर द्वारा देश भर से आई शख्सियतो को समाज में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया
गौरतलब हो कि भोपाल की महिला पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता सरोज जोशी को कल नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में उनके उत्कृष्ठ योगदान के लिए “आइकॉन पर्सनाल्टी एवार्ड “से सम्मानित किया गया ।
दिल्ली पुलिस के डीसीपी राजिंदर कपूर , फ़िल्म कलाकार कमाल मलिक और कबड्डी संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र पहल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न इस कार्यक्रम में सरोज जोशी को सम्मानित किया गया ।