बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
जोबट विधायक कलावती भूरिया ने जोबट विधानसभा के ग्राम पंचायत सेमलाया के पनेरी के सिंगाड़ फलिया में 14.32 लाख रुपये के निस्तार-तालाब का भूमिपूजन कर गेती चला कर किया ।
आम्बुआ :- जोबट क्षेत्र की विधायक कलावती भूरिया ने जोबट विधानसभा के ग्राम सेमलाया एवं पनेरी में निस्तार तालाब का भूमि पूजन किया । इस अवसर पर विधायिका सुश्री कलावती भुर्ता कल ने कहा कि पिछले 15 सालों से भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में राज कर रही थी । मगर उस सरकार में रहे विधायकों ने क्षेत्र का विकास ना करते हुए अपना और अपने कार्यकर्ताओं का विकास किया है ।कांग्रेस पार्टी सदा गरीबों की पार्टी एवं आदिवासी समाज के उत्थान के लिए काम करती आ रही है और भविष्य में भी करते रहेगी ।
आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को जोबट विधानसभा से भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लेने की आवश्यकता है ।
इस मौके जोबट ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष भुरू भाई अजनार, युवक कांग्रेस लोकसभा महासचिव मोनू भैया,सेमलाया सरपंच करन सिंह कलेश, सचिव कलम सिंह सोलंकी,नेहरू बघेल, जनपद सी ई ओ दीपा कोटस्थने ,किला जोबट सरपंच महेश महेड़ा, हीरापुर सरपंच राकेश पेटल,जनपद सदस्य वेरसिंह पटेल,जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील खेड़े,सांसद प्रतिनिधी रमेश महेता,सुल्तान खत्री,जनपद सदस्य कालू भाई, केसर सिंह डावर, युवा नेता मौसम डावर, एडवोकेट इदरीश मकरानी,राजू देहदला, आई टी सेल विधानसभा अध्यक्ष जीतू अजनार, आई टी सेल जोबट ब्लॉक अध्यक्ष रवि डावर और सेमलाया ओर पनेरी पंचायत के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।