बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट।

अलीराजपुर के एसपी विपुल श्रीवास्तव के कार्यो की प्रशंसा के बाद तबादले को लेकर सभी को हो रहा अचंभा।

अलीराजपुर के पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव जिनका क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया कई बार मंच से एवं व्यक्तिगत रूप से पुलिस अधीक्षक की प्रशंसा- कई बार कर चुके हो ।साथ ही प्रभारी मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल भी उनके कार्यों की प्रशंसा कर चुके हो । जबकि गत दिनों मध्य प्रदेश शासन के गृहमंत्री बाला बच्चन दाहोद गुजरात अपने व्यक्तिगत दौरे पर जाने से पूर्व अलीराजपुर में कांग्रेस कार्यालय पर अल्प समय के लिये आये थे ।
गृहमंत्री बालाबच्चन ने समस्त नेताएवं कार्यकर्ताओ से पुलिस अधीक्षक के व्यवहार व कार्यशैली के बारे मे पूछा था । तब जिले के समस्त कार्यकर्ताओ ने एकमत से एसपी विपुल श्रीवास्तव की तारिफ की एवं गृहमंत्री से कहा था कि एसपी साहब का कार्य प्रशंसनीय है। इन्हे तीन-चार साल और यहीं पर यहीं पर कार्य करने का अवसर दिया जाना चाहिए। जिस पर गृह मंत्री ने आश्वस्त किया था कि आपके कार्यों की सभी ने प्रशंसा की है आप लगातार काम करते रहिए। जिससे कार्यकर्ताओं पुलिस अधीक्षक पुण रूप से संतुष्ट नजर आए । मगर अचानक दो-तीन दिन ही में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव का यहां से स्थानांतरण हो ना किसी के गले नहीं उतर रहा है ।ना ही कार्यकर्ताओं के ना ही नेता के एवं पुलिस अधीक्षक महोदय भी नहीं समझ पा रहे हैं। सवाल यह उठता है कि सभी जनप्रतिनिधि जिस अधिकारी की लगातार तारीफ एवं कार्यों की प्रशंसा करते रहे अचानक किसी बड़े मुद्दे नहीं होने पर अचानक स्थानांतरण हो ना अपने आप में बड़ा सवाल है । वैसे शासन-प्रशासन की यह प्रणाली है कि स्थानांतरण होते रहते हैं अब देखना है पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा यहां पर पदस्थ होने के पश्चात किस तरह से अपने कार्य को अंजाम देते हैं ।चुकी नवागत पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा पूर्व में भी अलीराजपुर में एडिशनल एसपी पद पर कार्य कर चुके उन्हें किसी प्रकार की कार्यों में तकलीफ आना संभव नहीं है।