अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल
कश्मीर के पुलवामा में बम विस्फोट को लेकर संपूर्ण जिले में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है उसी के तहत अंबा में भी दाऊदी बोहरा समाज ने सोमवार की शाम को सभी एक जैसी वेशभूषा में हाथ में कैंडल लिए हुए बोहरा मस्जिद प्रांगण से मौन जुलूस निकाला गया ।
मोन जुलूस पुराना बस स्टैंड, अस्पताल कॉलोनी ,न्यू बस स्टैंड से होकर वापस बोहरा समाज के मस्जिद पर समापन हुआ।
मोन जुलूस निकालने से पूर्व दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने पुलवामा में शहीद लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की । एवं इस कायरता पुर्ण कार्य के लिये पाकिस्तान के प्रति आक्रोश व्यक्त किया । इस जुलूस मे अन्य समाज के लोग भी शामिल हुए ।