आलिराजपूर -पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्तव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा के मार्ग निर्देशन में अलीराजपुर यातायात पुलिस के द्वारा दिनांक 04.02.2019 से 30वॉं राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत दिनांक 07.02.2019 को सड़क सुरक्षा सप्ताह के चोथे दिन यातायात पुलिस अलिराजपुर द्वारा स्काउट गॉईड के बच्चों के साथ यातायात जागरूकता रेली का आयोजन किया गया । उक्त रेली थाना यातायात दाहोद नाका से एमजी रोड होते हुये बस स्टैण्ड पहुंची जहां पर स्काउट गाईड के बच्चों के द्वारा यातायात नियमों से संबंधित संकेतक, तख्तीयों के माध्यम से आमजनता को सडक सुरक्षा से संबंधित नियमों का प्रदर्शन किया गया । दो पहिया वाहनों में हेलमेट लगानें संबंध पम्पलेट एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगानें संबंधी पम्पलेट चिपकाये गये एवं आमजनता में स्कूली बच्चों के द्वारा सडक सुरक्षा संबंधी पम्पलेट बांटे गये ।
प्रभारी यातायात सूबेदार श्री शिवम गोस्वामी के द्वारा बताया गया कि उक्त रेली के आयोजन के दौरान उपस्थित हुये अलीराजपुर विधायक श्री मुकेश पटेल के द्वारा भी आमजनता से यातायात नियमों का पालन करने संबंधी अपील की गई है।
सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत दिनांक 06 फरवरी 2019 को खण्डवा-बडौदा राज्य मार्ग पुलिस कण्टौल रूम पर सभी प्रकार के वाहनों जिनमें दो पहिया, चार पहिया, टक, डम्फर, टैक्टर-टाली, जेसीबी, ऑटो, रिक्शा इत्यादि कुल 240 वाहनों पर रेडियम टेप/परावर्तक लगाये गये ताकि रात के समय होनें वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।
यातायात पुलिस अलीराजपुर के द्वारा अलीराजपुर की आमजनता से यातायात व्यवस्था को बनाये रखनें में पुलिस की मदद करते हुये यातायात नियमों का पालन करनें, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करनें, वाहन चालन के समय आवश्यक दस्तावेज साथ में रखनें, दो पहिया वाहन चलाते समय नियमितरूप से हेलमेट धारण करनें एवं शराब पीकर वाहन नहीं चलानें हेतु अपील की जाती है ।
उक्त आयोजित रेली के दौरान सामाजिक कार्यकर्ता सुधीर जैन, समाजसेवक सुफी रमीज बावा चिस्ती, बद्रीलाल भटोद्रा, श्रीमती प्रितिका राठौर, यातायत पुलिस अमला एवं डॉन बास्को स्कूल, कन्या/ बालक स्कूल बोरखड, कन्या/ बालक स्कूल सर प्रतापगंज स्कूल के छात्र/छात्रएं उपस्थित थे ।
बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट