पिपरिया -ट्रेन नंबर 13202 राजेंद्र नगर टर्मिनल जनता एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पर आते ही इंजन से तेज धुआ निकलने लगा तेज हुआ ड्राइवर केविन में पहुंचा तो असिस्टेंट लोको पायलट राजीव रंजन ने स्टेशन पर गाड़ी खड़ी कर इंजन का अवलोकन किया। डीजल टैंक के ऊपर बकती आग को देख श्री रंजन ने अपनी परवाह न करते हुए इंजन में जगह बना कर सीजफायर चलाकर आग पर कंट्रोल किया ।आग बुझ ते ही तेज धुआं निकलने लगे जिससे यात्रियों में हड़कंप मचा रहा ।
घटना की जानकारी लगते ही स्टेशन मास्टर आरपीएफ जीआरपी मौके पर पहुंचे नगर पालिका से फायर ब्रिगेड को बुलाकर इंजन पर पानी का प्रेशर लगवा कर आग व धुऐं को शांत किया। ट्रेन लगभग दो ढाई घंटे तक पिपरिया स्टेशन पर खड़ी रही। क्षतिग्रस्त इंजन को काटकर सेकंड इंजन से गाड़ी को रवाना किया। आग लगने का क्या कारण है बताने के लिए स्टेशन मास्टर एवं ए एन ए के तिवारी से बात की तो उन्होंने जवाब देने से मना कर दिया जीआरपी प्रभारी आरडी गौतम इसकी जानकारी दी ।आग बुझाने में थोड़ा सा विलंब होता है या चलती ट्रेन में आगजनी होती तो दुर्घटना भयानक रूप ले सकती थी ट्रेन में अधिकतर कुंभ स्नान करने जा रहे यात्रियों ने बताया सभी पर ईश्वर की कृपा हुई जिसके कारण बड़ा हादसा टल गया।
गजेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट