सारणी से देवीप्रसाद मालवीय की रिपोर्ट

 घोड़ाडोंगरी – ठेका मजदूरो की विभिन्न समस्याओं को लेकर मजदूरों को संघठित करने के लिए ठेका मजदूर साथियों के महासम्मेलन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में बढ़ती हुई बेरोजगारी की समस्याओं के निराकरण हेतु इस सम्मेलन के माध्यम से मुद्दा उठाया गया। क्षेत्र में किन् कारणों से बेरोजगारी उत्पन्न हुई सभी कारणों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई इस महासम्मेलन का आयोजन तीन फरवरी दिन रविवार को 11:30 बजे से पॉवर इंजीनियर्स एण्ड एम्पलाइज एसोसिएशन (पीईईए) के क्षेत्रीय कार्यालय में कार्यक्रम किया गया। जिसका शुभारंभ मां भारती एवं सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा के छाया चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत नगर पालिका उपाध्यक्ष माननीय भीम बहादुर थापा जी ने की एवं सभी ठेका मजदूर संघ के कार्यकर्ताओं ने मां भारती एवं भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में नगरपालिका उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा एवं विशेष अतिथि के रुप में श्री किशोर बरोदे जी, रंजीत डोंगरे जी, दशरथ डांगे जी, हेमराज देशमुख जी, पंजाब राव बिकोडे जी, संघ के अध्यक्ष श्री राकेश नामदेव ,महामंत्री दीपक भुमरकर, मंचासीन रहे जिसमें संघ के अध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी मजदूर एकजुटता बनाकर रहे वहीं नगर पालिका उपाध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र के सभी मजदूर साथियों को किसी भी प्रकार की समस्याओं के सहयोग में सदैव मैं आपके साथ में सदैव मैं आपके साथ में रहूँगा वहीं बीएसएनएल में कार्यरत हेमराज देशमुख जी ने कहा कि क्षेत्र के सभी मजदूर भाई संगठित रह कर कार्य करें जिससे कि हमारी समस्याएं भी कम होगी संपूर्ण कार्यक्रम का मंच संचालन संघ के संरक्षक श्री सुनील सरियाम जी ने किया वह मजदूरों को संबोधित भी किया क्षेत्र के सभी मजदूरों की समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की और वहां बैठे मजदूरों से कहा कि सभी ठेका मजदूर संघ को हर घर तक पहुंचा कर उनकी समस्याओं को संघ तक पहूँचे और उन्होंने कहा कि मेरा मजदूर ‘पड़ोस के भूखे को भी अपने हिस्से की रोटी खिला देता है वह मजदूर ही होता है जो नेकी कर भुला देता है “और इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में मजदूर साथी उपस्थित रहे जिसमें मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी, नगरपालिका बीएसएनल डब्ल्यूसीएल ,रेलवे एवं भारी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के भी मजदूर साथी उपस्थित रहे इस पूरे कार्यक्रम का प्रचार प्रसार का कार्य प्रचार सचिव प्रफुल्ल मोहबे ने किया एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे रामकिशोर यादव रत्नेश भुशुमकर ,नरेन्द्र जगदेव, गुलाम जुलानी, दीपेश सोनी, राजेश मसकोले ,शंकर प्रजापति , शंकर यादव ,पहलाद मंडल ,राजेश , वीरेंद्र ,दीपक उइके, मनोज यादव, दीपक साहु ,मुकेश अहिरवार , सदाशिव ,अजय ,संजू नागले , बसंत विश्वकर्मा एवं समस्त कार्यकर्ता मजदूर गण उपस्थित थे। इसके तत्तपश़्चात ही ठेका मजदूर संघ के प्रमुख्य कार्यकर्ता व ठेका मजदूर साथियों सहित मजदूरों की विभिन्न समस्याओं क्षेत्र में बढ़ती हुई बेरोजगारी जैसे ज्वलन्त मुद्दों के निराकरण हेतु।माननीय मुख्यमंत्री कमलनाथ जी के नाम सारनी थाना प्रभारी को विभिन्न सुत्रीय मांगो को लेकर नारेबाज़ी करते मांग पत्र सौंपने थाना पहुँचे।
जिसमें प्रमुख मांगे थी।
1)ठेका मजदूरों को न्यूनतम वेतन रुपए 18000 से कम नहीं होना चाहिए ।
2)मासिक वेतन पर्ची एव ईपीएफ की संपूर्ण जानकारी दी जानी चाहिए ।
3)मजदूरों का प्रति वर्ष चिकित्सा बीमा होना चाहिए एवं ठेका मजदूरों की चिकित्सा जांच होनी चाहिए ।
4)60 वर्षों तक मजदूरी का कार्य करने वाले प्रत्येक मजदूरों को श्रम विभाग द्वारा पेंशन योजना का लाभ मिलना चाहिए।
5) ठेका मजदूरों के साथ में दुर्घटना होने पर संपूर्ण खर्च की जवाब दारी ठेकेदार एवं फर्म की होनी चाहिए।
6) समस्त बेतूल जिले के शासकीय अशासकीय कंपनियों में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर एवं बीएसएनएल नगरपालिका में वर्षों से कार्यरत दैनिक वेतन भोगी एवं ठेका श्रमिकों को नियमित किया जाना चाहिए ।
7)क्षेत्र में संभावना होते हुए भी नए उद्योग के कार्य को शीघ्र अति शीघ्र प्रारंभ करने की कृपा करें।
8) पुरानी खदानें बंद करने के साथ ही नहीं खदानों को खुलवाने की कृपा करें ।
9)पावर हाउस में नई इकाइयों की स्थापना कर कार्य को अति शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की कृपा करें ।
10)बाबा मठारदेव एवं भोपाली को पर्यटन स्थल घोषित कर एवं कार्य प्रारंभ करें ।
11)शहर के आस पास लघु उद्योगों की स्थापना हो ।