हरदा /थाना हरदा अंतर्गत 31 जनवरी 2019 को पीड़िता उम्र 28 साल निवासी होशंगाबाद ने लेखीय आवेदन पत्र पेश कर बताया कि आरोपी उमेश रघुवंशी निवासी हरदा ने शादी का प्रलोभन देकर एक वर्ष से शारीरिक शोषण करना, मारपीट करना, गर्भपात कराना व रिपार्ट करने पर जान से मारने की धमकी देना। उक्त कृत्य में आरोपी की पत्नि उमा रघुवंशी द्वारा भी उत्प्रेरित किया गया। पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना हरदा में अपराध क्र. 56/19 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपीगण उमेश रघुवंशी एवं उसकी पत्नि उमा रघुवंशी की गिरफ्तारी हेतु हर संभव प्रयास किये गये किन्तु आरोपी की गिरफ्तारी संभव नहीं हो सकी। आरोपीगण कायमी दिनांक से गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार है। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस हरदा द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु इनामी उद्घोषणा की अनुशंसा की गई है।


पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा राजेशकुमार सिंह ने पुलिस रेग्यूलेशन के पैरा क्रमांक 80 ए में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये आरोपीगण उमेश रघुवंशी एवं उसकी पत्नि उमा रघुवंशी की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु 10000/- दस हजार रूपये की उद्घोषणा की है कि जो कोई व्यक्ति आरोपीगण उमेश रघुवंशी एवं उसकी पत्नि उमा रघुवंशी की तलाश व आरोपीगण को गिरफ्तार करेगा/करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को 10000/-दस हजार रूपये इनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक जिला हरदा का मान्य होगा।
हरदा से मुईन अख्तर खान