Ndtv18 लाइव अलीराजपुर
आंबुआ:- पुलिस थाना के अंतर्गत ग्राम फुलझड़ी फलिया के टर्निंग फूल पर आए दिन हो रहे हादसों को देखते हुए भी प्रशासन नहीं जाग रहा है । सोमवार की शाम को आम्बुआ कि ओर से ईट भरकर जा रहा ट्रैक्टर ट्राली और सामने से अचानक मारुति वैन को बचाने में ट्रैक्टर खोदने में जा गिरा। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा या जनहानि नहीं हुई ।
ज्ञात रहे आंबुआ स्थित फुलझरी फलिया पुल पर आए दिन हो रही दुर्घटना को लेकर अखबारों में कई बार समाचार प्रकाशित किए जा चुके हैं एवं अधिकारियों को भी सूचित किया गया है हाल ही में पुलिया के एक ओर रेलिंग लगा दी गई मगर दूसरी ओर रेलिंग नहीं होने से और घुमावदार टर्न होने से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है । आसपास में लगी झाड़ियों को भी प्रशासन द्वारा नहीं काटा जाता है ।जिससे सामने से आ रहे वाहन का अनुमान नहीं लगता है प्रशासन पता नहीं और कितने दुर्घटनाओं को अंजाम देते हुए देखना चाहता है ।
ब्यूरो-चीफ- बृजेश खंडेलवाल अलीराजपुर