टीकमगढ़ -आज टीकमगढ मे जिला स्तरीय मतदाता दिवस 25जनवरी को नगर भवन मे मनाया गया इस अवसर पर एडीएम अहिरवार व एडिशनल एसपी सुरेन्द्र कुमार जैन ने गांधी जी के चित्र पर माला पहना कर कार्यकृम को शुभारम्भ किया। अधिकारीयो को फूल माला पहनाकर उनका सममान किया गया ।कार्यकृम की अध्यक्षता प्रोफेसर श्री मति रजनी तिवारी ने की बताया गया कि जो भी नागरिक 18 साल का हो चुका है उसे अपना नाम वोटर सूची मे अवश्य जुड़वाना चाहिए कयो कि उसे अपना मतदान करने का अधिकार होना चाहिए अगर आपका मतदाता सूची मे नाम नही है तो अपने बी.एल.ओ.के पास फार्म भरकर यही जमा करे कयोकि मतदान आप का हक हैऔर जिम्मेदारी भी ।कार्यक्रम मे उच्च अधिकारियों द्वारा बच्चों को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत पृमाण पत्र भेट किये। श्री मति रजनी तिवारी जी ने अभार वयक्त किया।
टीकमगढ से राकेश सोनी की रिपोर्ट