उज्जैन – जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया सुबह शुरू हुई तथा दोनों पार्ट पार्टियों ने अपने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए कांग्रेस से करण कुमारिया एवं भाजपा से मदन लाल चौहान प्रत्याशी बनाए गए दोपहर में वोटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें कांग्रेस समर्थित करण कुमारिया की जीत हुई
आज सुबह 11:00 बजे जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू हुई इससे पहले भाजपा तथा कांग्रेस ने अपने समर्थक सदस्यों के साथ बैठक की और रायशुमारी कर अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के उम्मीदवार के नाम तय किए और लिफाफे में बंद कर दिए कांग्रेस की ओर से लिफाफा जिला अध्यक्ष कमल पटेल बासोदा लेकर जिला पंचायत गए उनके साथ कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्य और नेता गण भी मौजूद थे वहीं भाजपा के उम्मीदवारों के नाम व का बंद लिफाफा जिला अध्यक्ष श्याम बंसल लेकर जिला पंचायत पहुंचे भाजपा के पास 10 सदस्य तथा कांग्रेस के पास 9 समर्थ सदस्य थे संख्या बल में भाजपा आगे थी वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर काबिज होने पर भाजपा में भीतर घात दिखाई दिया कलेक्टर शशांक मिश्रा ने करण कुमारिया को जीत का प्रमाण पत्र दिया।

NDtv 18उज्जैन से दीपक खण्डेलवाल की रिपोर्ट