अबरार अहमद खान की रिपोर्ट

भोपाल -शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव और उनकी मातहत डिप्टी कलेक्टर पूजा श्रीवास्तव का विधानसभा चुनाव के दौरान जैतपुर विधानसभा के बीजेपी प्रत्याशी को जिताने
का वाट्सऐप चैट वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है ।
मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव 2018 के दौरान शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव का डिप्टी कलेक्टर पूजा श्रीवास्तव के साथ का एक वाट्स ऐप चैट वायरल हुआ है। वायरल हुए इस कथित वाट्स ऐप चैट में कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने जैतपुर विधानसभा में कांग्रेस का सफाया करने की बात डिप्टी कलेक्टर पूजा श्रीवास्तव को कही है।
इस कथित वाट्स ऐप चैट में शहडोल कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने डिप्टी कलेक्टर पूजा श्रीवास्तव को जैतपुर में बीजेपी को जितवाने के ऐवज में एसडीएम की पोस्टिंग दिलाने की बात की है ।
इस कथित वाट्स ऐप के वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में हड़कंप सा मच गया है। वहीं कलेक्टर अनुभा श्रीवास्तव ने इस वाट्स ऐप चैट को किसी की शरारत बताया है। तो डिप्टी  कलेक्टर ने अपनी और से शिकायत दर्ज करवाई । इस सबके बावजूद कलेक्टर को क्लीन चिट देना जल्दबाज़ी होगी ।