सारनी से – देवी प्रसाद मालवीय की रिपोर्ट
घोड़ाडोंगरी बैतूल-सुरक्षा नियमों को ना समझो लगाम सुरक्षा तो है जीवन का पैगाम। जैसे – स्लोगन से भरा सुरक्षा का संदेश जन् – जन् तक पहूंचाने ठेका मजदूर संघ सारणी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता ने सारणी के जय स्तंभ चौक पर इकट्ठे होकर प्रदेश मे आए दिन हो रही सडकों पर दुर्घटनाओं को देखते हुए सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जिसमें उन्होंने दो पहिया चार पहिया और बस ट्रक के ड्राईवरों को एवं आम जनता को वाहन चलाते समय किन् – किन् बातों पर ध्यान देना चाहिए इन सब बिंदुओं को जयस्तंभ चौक सभा के माध्यम से सभी को संदेश दिया।और सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर उन पर स्लोगन लिखे हुए तथ्यों को ले कर कार्यकर्ता जय स्तंभ पर खड़े रहे जिस में लिखे थे दोपहिया वाहन हेलमेट पहनकर चलाएं ,शराब पीकर वाहन ना चलाएं ,वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें ना करें ,चार पहिया वाहन चलाते समय सुरक्षा बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं ,और सभी बस ड्राइवरों एवं जीप के ड्राइवरों को यह संदेश दिया कि जब भी हम वाहन चलाए तो हमें वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना है और मोबाइल पर बात नहीं करनी है इस तरीके से उन्होंने सभी वाहन चालकों को और आमजन को यह संदेश दिया जिसमें मुख्य रूप से ठेका मजदूर संघ के संरक्षक सुनील सरियाम एवं ठेका मजदूर संघ के अध्यक्ष राकेश नामदेव महामंत्री दीपक भुमरकर एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।