देवी प्रसाद मालवीय की रिपोर्ट तहसील ब्यूरो चीफ़

घोड़ाडोंगरी-(सी एच सी) सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी के द्वारा शहरी स्वास्थ्य मिशन म.प्र शासन के निर्देशानुसार शहरी क्षेत्र की मलिन बस्तीयो में आउट रीच कैंम्प का आयोजन कर बस्तीयो के रहवासीयों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की दृष्टि से शहरी क्षेत्र पाथाखेड़ा सारनी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें आज दिनांक 16/01/2019 वार्ड क्रमांक 23 के आंगनवाड़ी केन्द्र “अ” पर आउट रीच कैंम्प का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न रोगों सर्दी खांसी , बुखार , पेट दर्द , एवं गर्भवती महिलाओं की हिमोग्लोबीन , युरीन एल्ब्युमिन शुगर, एच आई वी , मलेरिया , एच बी एस ए जी एवं ब्लड प्रेशर , की जांच की गयी। कुल 90 मरीजों की जांच एवं उपचार किया गया। जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ – श्रीमती कविता कोरी, सिस्टर ममता गढ़ेकर। सुपर वाईजर – श्रीमती लक्ष्मी हिंग्वे। एड्स काउंसलर – श्री एल एन खातरकर। लैब टेक्नीशियन – श्री आशिष सोनी । फार्मासिस्ट – श्री सदाशिव पवांर । आंगनवाड़ी कार्यकर्ता – श्रीमती शर्मीला खपरिया , श्रीमती सुमन धोटे । साहायिका – श्रीमती कौशल्या रामटेके , श्रीमती वैजंती राधे । आशा कार्यकर्ता – श्रीमती रिता बारंगे , श्रीमती सरोज मालवीय। द्वारा आउट रीच कैंम्प सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।