ndtv18 उज्जैन
उज्जैन -आज मुख्यमन्त्री कमलनाथ ने नववर्ष के प्रथम दिन बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजन अर्चना की और प्रदेश के उज्जवल भविष्य और प्रदेश की समृधि की कामना की ।
सुबह करीब 11बजाकर 20 मिनिट पर मुख्यमन्त्री का हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर उतरा , यहा स्थानीय नेताओ ने श्री नाथ का स्वागत किया ।
तत पश्चात काफ़िला महाकाल मन्दिर के लिए निकला जहाँ करीब 1 घण्टा परिवार के सदस्यों के साथ उनहोने बाबा महाकाल का अभिषेक पूजन किया गया ! पूरे समय श्री नाथ के साथ सभी नवनियुक्त विधायक एवं शहर व जिला अध्यक्ष रहे , परंतु उन्होने पूरे समय मीडिया से दूरी बनाई रखी !मुख्यमन्त्री के आने से पहले पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा इंतजाम किये थे ! कई स्थानीय नेता श्री नाथ से मिलने के लिए जद्दोजहद करते रहे !
ndtv 18 उज्जैन से दीपक खण्डेलवाल की रिपोर्ट