सैयद ख़ालिद कैस भोपाल
भोपाल ।कमलनाथ सरकार की कैबिनेट के शपथग्रहण के कुछ ही घंटे गुजरे हैँ और प्रदेश के मुखिया कमलनाथ ने आज दूसरी प्रशासनिक सर्जरी कर डाली । जिसमें नरोत्तम मिश्रा के दामाद और भोपाल नगर निगम आयुक्त अवनीश लवानिया , इन्दौर कलेक्टर निशांत बरबड़े को हटाया गया । इनके अलावा कलेक्टर नीमच, कलेक्टर मंडला और कलेक्टर सिवनी हटाए गए।
आज की सर्जरी में जगदीश जाटिया कलेक्टर मंडला , उमरिया कलेक्टर को मंत्रालय तो अमरपाल सिंह उमरिया कलेक्टर बनाये गए । नीमच कलेक्टर को FC मंत्रालय भेजा गया । भोपाल नगर निगम कमिश्नर अविनाश लवानिया को हटाया उनकी जगह पर दत्ता की पोस्ट की गई है। प्रबल झाबुआ कलेक्टर बने उमेश सिंह बुरहानपुर बनाए गए। इंदौर कलेक्टर निशांत वरवड़े का तबादला हुआ पर उनकी जगह पर अभी किसी की पोस्ट नहीं की गई है। निशांत बरबड़े मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ मिशन भोपाल बनाये गए । अविनाश लवानिया अपर आयुक्त वाणिज्य कर इन्दौर बनाये गए । मालसिंह भयदिया कलेक्टर उमरिया से हटाए गए ।
उमेश सिंह कलेक्टर बुरहानपुर बनाये गए ।
जगदीश चंद जटिया कलेक्टर मंडला बनाये गए ।
राकेश कुमार श्रीवास्तव कलेक्टर नीमच हटाए गए ।
प्रबल सिपाहा कलेक्टर झाबुआ बनाये गए ।
अम्रपाल सिंह कलेक्टर उमरिया बनाये गए ।
अनय द्विवेदी कलेक्टर मंडला हटाए गए ।
कर्मवीर शर्मा कलेक्टर राजगढ़ हटाए गए।
अभिजीत अग्रवाल टीकमगढ़ कलेक्टर हटाए गए तो सौरभ सुमन कलेक्टर टीकमगढ़ बनाये गए ।
बी विजय दत्ता आयुक्त नगर निगम भोपाल बनाये गए जो अविनाश लवानिया का स्थान लेंगे ।
निधि निवेदिता अपर कलेक्टर इन्दौर को राजगढ़ कलेक्टर बनाया गया ।
प्रवीण कुमार अड़ायच कलेक्टर सिवनी तो राजीव रंजन मीना कलेक्टर नीमच बनाये गए ।