ndtv18 भोपाल । पूर्व मुख्यमन्त्री शिवराज सिंह चौहान की महत्वकांक्षी योजना लोकसेवा केंद्र राजधानी भोपाल में दम तोड़ रही है । हालत यह है कि केंद्र की कलेक्टर ऑफिस शाखा में तीन दिन से सर्वर डाउन है और आवेदक परेशान हो रहे हैँ ।
कल सम्पूर्ण मध्यप्रदेश पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपाई की जयंती सुशासन दिवस के रुप में मनाएगा ।
ndtv18 लाइव न्यूज़ टीम के आज सुशासन दिवस के एक दिन पूर्व कलेक्टर ऑफिस के आगे नवीन भवन में अचानक निरीक्षण किया और भारी अनियमितता पाई गई । टीम द्वारा आय जाति एवं खसरा नकल आदि लेने वाले आवेदकों से मिलने पर उनके द्वारा अनियमतताओ से अवगत कराया । तीन दिन से लोक सेवा केंद्र का सर्वर डाउन होने से सारी सेवाऐ बाधित हो रही हैँ और लोकसेवा केंद्र के संचालक शांत बैठे पाए गए ।
सैयद ख़ालिद कैस की रिपोर्ट