बीना की एक होटल में आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये युवक-युवती युवक और युवतियों में एक युवा नेता, होटल नौकर भी पुलिस की गिरफ्त में
बीना। पिछले कई दिनों से बीना पुलिस के पास ऐसी जानकारियां आ रही थीं कि शहर की कुछ होटलों में देह व्यापार हो रहा है। पुलिस अपने मुखबिरों के माध्यम से लगातार ऐसी होटलों पर नजर रखे हुए थी।
शनिवार को इस मामले में बीना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें स्थानीय एक होटल से 3 युवक और युवतियों को सैक्स रैकेट के आरोप में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी कि खुरई रेलवे बायपास रोड पर स्थित एक होटल में युवक-युवतियों का आपत्तिजनक रूप से आना-जाना हो रहा है। पुलिस ने महिला एसआई अंजना परमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर होटल श्री राधा पर छापामार कार्रवाई की। जिसमें होटल में संदिग्ध एवं आपत्तिजनक अवस्था में 3 युवक और 3 युवतियों को गिरफ्तार किया गया। युवकों में एक जिला युवा मोर्चा का पदाधिकारी बताया जाता है। थाना प्रभारी अनिल मौर्य ने बताया कि अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपी अर्जुन पिता राजेन्द्र यादव 27 वर्ष खुशीपुरा लल्लू भाई चौराहा सागर, लाल पिता प्यासीराम सेन 22 वर्ष, बहादुरपुर जिला अशोक नगर एवं जयसूर्या पिता पवन कुमार जैन 23 वर्ष रामवार्ड बीना को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा बताया गया कि पूछताछ के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस द्वारा इस मामले में अनैतिक देह व्यापार (निवारण अधिनियम पुन: निर्मित) की धारा 3 एवं 4 अंतर्गत कार्यवाही करते हुये प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है और विवेचना की जा रही है।
सागर बीना से सैयद शहज़ाद हुसैन की रिपोर्ट