Ndtv18के लिये बृजेश खण्डेलवाल की रिर्पोट
अलीराजपुर -लम्बा राजनैतिक अनुभव के साथ चुनावी समर मे जोबट से कॉग्रेस से जीत कर पहली बार बनी विधायक कलावती भुरिया का शनिवार को आम्बुआ के प्रमुख मार्गो से ढोल-मॉदलो के साथ विशाल जुलुस निकाला गया ।
जुलुस के दोरान नव निर्वाचित विधायक कलावती भुरिया ने कहॉ कि अलीराजपुर मे भाजपा के राज मे भष्ट्राचार का घड़ा भर चुका है । भाजपा के शासन काल मे कई काम कागजो पर ही किये गये है । निर्माण कार्यो की गुणवत्ता की जॉच करवाऊंगी ।बच्चो को समय पर गणवेश नही दी गई ।
यहा के अधिकारियो कर्मचारियो के रवैय्ये ठीक नही है । सभी की बारी-बारी से क्लॉस ली जावेगी । अब लापरवाही नही चलेगी ।
अलीराजपुर जिले को मध्य प्रदेश मे अव्वल स्थान दिलाने के लिये अलीराजपुर विधायक मुकेश पटेल के साथ मिलकर काम करूंगी । कार्यक्रम को डॉ.विक्रॉत भुरिया, महेश पटेल, कमरू अजनार, अजमेरसिह रावत आदि ने सम्बोधित किया ।
ये लोग जुलुस मे उपस्थित थे
जिला कॉग्रेस के महेश पटेल ,डॉ. विक्रॉत भुरिया ,नारायण अरोरा, मदन डावर, कमरू अजनार सहित अाम्बुआ क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे