सैयद ख़ालिद कैस
भोपाल -मध्यप्रदेश चुनाव से पूर्व कॉंग्रेस द्वारा घोषित वचन पत्र को कमलनाथ ने मुख्यमन्त्री की शपथ लेते ही अमली जाना पहनाना आरम्भ कर दिया । और वादे अनुसार किसानों का ऋण माफ कर किसानों को बेहतरीन तोहफा दे दिया । किसानों मेँ हर्ष का माहोल है ।
कमलनाथ ने मप्र के मुख्यमन्त्री की शपथ लेकर सबसे पहले वादे को पूरा करते हुए किसानों को ऋण माफ के विधिवत आदेश निकलवाए । किसान कल्याण तथा कृषि विभाग मंत्रालय के प्रमुख सचिव डॉक्टर राजेश राजौरा ने आज जारी आदेश मेँ राज्य मेँ स्थित राष्ट्रीयकृत तथा सहकारी बैंकों मेँ अल्पकालीन फसल ऋण के रूप मेँ शासन द्वारा पात्रता पाए गए किसानो को रूपये 2 लाख की सीमा तक दिनाँक 31मार्च 2018 की स्थिति मेँ बकाया फसल ऋण माफ किया जाता है ।