अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट।
अलीराजपुर -नवनिर्वाचित विधायक मुकेश पटेल का विजय जुलूस ग्राम उमराली में हजारों की तादाद में एकत्रित होकर कार्यकर्ताओं ने निकाला एवं नवनिर्वाचित विधायक मुकेश पटेल ने सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया ।
अलीराजपुर विधानसभा में विगत 15 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नागर सिंह चौहान का कब्जा था। इस बार कांग्रेस पार्टी ने पूर्व विधायक वेस्ता पटेल के मझले पुत्र मुकेश पटेल को कॉग्रेसका प्रत्याशी बनाया ।मुकेश पटेल की मिलनसार व्यवहार एवं सुख दुख समय में हमेशा उपस्थित होने वाली शख्सियत कि वजह से एवं उनके व्यवहार से विधानसभा चुनाव में 21 हजार से अधिक मतों से अपनी जीत हासिल। एवं विधायक बन भोपाल पहुँचे ।मुकेश पटेल का शनिवार दोपहर में अलीराजपुर विधानसभा के ग्राम उमराली में विशाल जुलूस निकाला गया । इस जुलूस में डीजे ढोल मांदल के साथ आदिवासी परंपरा के अनुसार नृत्य करते हुए मतदाताओं ने आभार रैली निकाली । नवनियुक्त विधायक मुकेश पटेल ने सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया है कि मैं इस क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा ।