भोपाल । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकार जाने के बाद से दो बार अपना ट्विटर प्रोफाइल बदला है। अब शिवराज ने ट्विटर पर खुद को ‘मध्य प्रदेश का आम आदमी’ (द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश) बताया है।
इससे पहले इस्तीफा देने के तुरंत बाद शिवराज ने अपने ट्विटर प्रोफाइल पर लिखा था, ‘एक्स चीफ मिनिस्टर ऑफ मध्य प्रदेश, इंडिया’ लेकिन कुछ ही घंटों के बाद शिवराज ने इसे बदलकर ‘द कॉमन मैन ऑफ मध्य प्रदेश’ कर दिया। एक पूर्व मुख्यमंत्री के द्वारा खुद को राज्य का एक आम आदमी लिखना सोशल मीडिया यूजर्स को काफी भा रहा है। यूजर्स शिवराज के प्रोफाइल का स्क्रीनशॉट लेकर काफी वाहवाही कर रहे हैं।
इस्तीफा देने के बाद तुरंत बदला था प्रोफाइल
आपको बता दें कि शिवराज सिंह चौहान बीते 13 सालों से एमपी के मुख्यमंत्री थे लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। अब कांग्रेस के कमलनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं। इसके अलावा शिवराज ने अपना श्यामला हिल्स बंगला भी खाली करना शुरू कर दिया है। अब शिवराज भोपाल के लिंक रोड स्थित बंगला नंबर 74 में रहेंगे।