अनूपपुर 1 दिसम्बर 2018/ भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर-87 के मतदान केंद्र क्रमांक-180 मौहरी में पुनर्मतदान हुआ। रिटर्निंग अधिकारी अनूपपुर श्रीमती नदीमा शीरी ने बताया कि मौहरी मतदान केंद्र में कुल 700 मतदाता हैं जिनमे से 367 पुरूष एवं 333 महिला मतदाता हैं। 1 दिसम्बर को हुए पुनर्मतदान में 540 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।जिसमें 282 पुरूष मतदाता एवं 258 महिला मतदाता रहे। उल्लेखनीय है कि 28 नवम्बर को हुए मतदान में कुल 525 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इस प्रकार पुनर्मतदान में मौहरी के मतदाताओं की सहभागिता बढ़ी है। कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने मौहरी के मतदाताओं द्वारा लोकतांत्रिक कर्तव्य के निर्वहन में पुनः अधिक संख्या में आकर मतदान करने के प्रति आभार ज्ञापित किया है।
होम मध्यप्रदेश अनूपपुर मौहरी पुनर्मतदान में 540 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग-शांतिपूर्ण रही...