समाचार मुंगावली जिला अशोकनगर से ndtv18 लाइव न्यूज़

मुंगावली। सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में जैन समाज के युवा युवतियों ने आचार्यश्री को नगर में लाने के लिए गुरुवार से दो दिनी पैदल यात्रा की शुरुआत की गई।
नगर की जैन समाज के आधा सैकड़ा युवक युवतियों के जत्था पदयात्रा करते हुए स्टेशन रोड स्थित चन्दाप्रभु जिनालय से गुरुवार को सुबह 9 बजे ललितपुर के लिए रवाना हुआ। जो कि वहां पर गौशाला में विराजमान आचार्यश्री 108 विद्यासागरजी महाराज को मुंगावली आगमन हेतु श्रीफल भेंट करगें। नगर से पैदल रवाना हुआ प्रतिनिधिमंडल मुंगावली से चंदेरी राजघाट, क्षेत्रपाल जी होते हुए गौशाला पहुंचेगा। मुंगावली से यह यात्रा सुबह 9:00 रवाना हुई जो कि दोपहर में सेहराई के तपोबन, शाम को चंदेरी स्थित खण्डारजी पहुंचेगी और रात्रि विश्राम करेगी । जिसके बाद दूसरे दिन शुक्रवार को सुबह चंदेरी से फिर यात्रा शुरू होगी और शाम तक क्षेत्रपालजी पहुचेगी। जिसके बाद शनिवार की गौशाला पहुचकर आचार्यश्री को नगर आगमन के लिए श्रीफल भेंट करेंगे। वही इस मौके पर जैन समाज के लोग भारत मे सुधार के लिए आचार्यश्री द्वारा चलाये जा रहे अभियान हिंदी बोलो, मूकमाटी, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, हथकरघा, हिंदी भाषा का सम्मान राष्ट्र का सम्मान, इंडिया नही भारत बोलो जैसे स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।

Ndtv18 लाइव न्यूज के लिए मुंगावली से इकबाल जमीदार की रिपोर्ट