चुनाव संग्राम (48) विधानसभा

महाराजपुर-चुनाव नजदीक आते ही विधानसभा में वैसे ही नेताओं का घूमना फिरना दरवाजे खटखटाने लगना।क्षेत्र की जनता कुछ नेताओं को खरी खोटी सुनाते और कही तो पंचायतो के भ्रष्टाचार को बताते कुछ को घर से ही भगा देते लोगों का मानना है नेताओं का आवागमन चुनावी माहौल तक ही सीमित रहता है

सही ढंग से देखा जाए तो विकास की नैया पार

महाराजपुर विधानसभा में जब लोगों से पूछा जाता है कि क्या विकास हुए हैं आज तक की जब कोई नेता किसी के दरवाजे पर जाता है तो वादे तो जनता के बीच रखे जाते हैं लेकिन जीतने के बाद उन बादों को भुला देते ।

महाराजपुर विधानसभा के हर शहर मोहल्ले मैं देखा जा सकता है जनसंपर्क के दौर में भारी मात्रा में लोग जाकर के अपनी पहचान बनाने का काम कर रहे
जन जन तक पहुंच रहे हैं

बहुजन समाज पार्टी के जनसंपर्क में हजारों की तादात में लोग शामिल

आज महाराजपुर विधानसभा मैं बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हजारों की तादात में जनसंपर्क जारी रखा जिसमें घर घर तक एक ही आवाज गूंजी नीला झंडा हाथी निशान बीएसपी की यही पहचान अब समय है बदलाव का कार्यकर्ताओं में आज जो जनसैलाब दिखाई दिया अब तक किसी पार्टी के जनसंपर्क में नहीं रहा

कांग्रेस से बगावत कर बीएसपी से चुनाव लड़ने वाले राजेश महतो साफ छवि के नेताओं मैं अपनी पहचान के लिए जाने जाते हैं

दो बार के विधायक और बीजेपी के प्रत्यासी मानवेंद्र सिंह एवं कांग्रेस प्रत्याशी नीरज दीक्षित जनपद उपाध्यक्ष को कांटे की टक्कर देते दिख रहै है

कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव को रोचक बना रहे है

..✍MP//छतरपुर//,महाराजपुर:-संवाददाता:-खेमराज चौरसिया(आरटीआई कार्यकर्ता)