लखनादौन-आज 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष में यशस्वी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी लखनादौन एवं आनंद शक्ति सेवा संस्थान के सहयोग से संस्कार पब्लिक हाई स्कूल लखनादौन के नौनिहालों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण भोपाल से पधारे डॉ मुकेश साहू जी एमडी फिजिशियन भोपाल एवं एवं सुश्री सोमालिका मिश्रा जी बीएचएमएस के सानिध्य में चिकित्सा शिविर आयोजित कर सभी बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण निर्देशन एवं मार्गदर्शन प्रदान किया गया । संस्था के सचिव श्री संजय जी जैरथ एवं प्राचार्य श्रीमती कामना जैरथ ने शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से दोनों अतिथियों का स्वागत किया संस्कार पब्लिक हाई स्कूल के समस्त शैक्षणिक स्टाफ की उपस्थिति में एवं बच्चों के अभिभावकों की उपस्थिति में उपरोक्त शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसकी चारों ओर भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है शैक्षणिक गतिविधियों के अतिरिक्त समय-समय पर इस प्रकार की गतिविधियां होती रहे ऐसी अपेक्षा रखते हुए सभी अभिभावक पालक ने स्कूल समिति एवं स्टाफ को बहुत-बहुत बधाइयां प्रेषित की। सनद रहे कि संस्था द्वारा इसके पूर्व भी छोटी-छोटी बालिकाओं को गुड टच एवं बैड टच की जानकारी दिए जाने विषयक कार्यशाला एवं बच्चों व पालकों की चित्रकला कार्यशाला आयोजित की गई थी जिसके द्वारा बच्चों को प्रकृति के रंगों से तालमेल बिठा ते हुए अपनी पारंपरिक परंपराओं और आज के समय के अनुरूप चलने की प्रेरणा दी गई ।
Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिए लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट.