अपराध समाचार 

लखनादोन– दिनांक-13/11/2018 को थाना प्रभारी छपारा निरीक्षक राजन उइके को सूचना प्राप्त हुई,कि मृतक वसीम पिता रफीक खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम खापा, चौकी भीमगढ थाना छपारा का जो शव गांव के बीच मैदान में पड़ा है,जिसके शरीर में चोट के निशान है,खून बहा है,थाना प्रभारी द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिवनी श्री ललित शाक्यवार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जीपीखांडेलअनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन अरविंद श्रीवास्तव को सूचना दी गई एवं अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अप0 क्रमांक 494 /2018 धारा 302, 201 भा0द0वि0 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया, पुलिस अधीक्षक श्री ललित साहब जी के निर्देश में मौके पर एसडीओपी लखनादौन श्री अरविंद कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छपारा द्वारा मौके पर विवेचना प्रारंभ की गई, मृतक का पंचनामा का पोस्टमार्टम सी0एच0सी0 छपारा से कराया गया,विवेचना में पाया गया कि मृतक वसीम खान की लाठियों से बेरहमी से पिटाई की गई जिसमें सिर व आंख के पास खून व अनंदरूनी चोटे हैं, गले में नाखून के निशान है,घटनास्थल का निरीक्षण अधिकारी एस0सी0 यादव एवं डाग स्‍क्‍वाड की टीम से कराया गया, शुरुआती जांच एवं संदेह के आधार पर संदेही कल्लू धुर्वे एवं उसके साथियों को पकड़कर पूछताछ की गई, तो बताया गया कि कल्लू धुर्वे पिता रामपाल धुर्वे की बहन का अवैध संबंध मृतक से था,घटना दिनांक की शाम को शैलू उर्फ शैलेंद्र पिता श्‍यामफल धुर्वे उम्र 20 साल,मोटरसाइकिल से मृतक के घर जाकर लेकर आया था,घटना रात्रि करीब 12:00 बजे कल्लू द्वारा अपने घर में आपत्तिजनक स्थिति में पाया गया तो फिर लाठी से मारपीट की गई मारपीट कर प्राणघातक चोंटे पहुंचाई गई, मृतक के गले में नाखून के निशान पाए गए, घटना मारपीट का शोर सुनकर कल्लू का छोटा भाई मौके पर आ गया तथा मृतक के मर जाने पर कल्लू वजितेंद्र द्वारा मृतक के शव का साक्ष्‍य छुपाने के उददेश्‍य से घर के पास ही मैदान में सब को ले जाकर फेंक दिया गया, घटनास्थल कल्लू के घर कमरे के निरीक्षण में खून के धब्बे पाए गए, कल्लू की बहन द्वारा पोंछा लगाकर खून के धब्‍बो को साफ करना पाया गया,पूछताछ के आधार पर आरोपी कल्लू के कब्जे से मृतक के खून लगे कपड़े व मारपीट में खून से सनी लकडी की लाठी ही जप्त की गई है,अन्य भौतिक साक्ष्यों को संकलित किया गया है,आरोपियों को धारा-302,201 भा0द0वि0 में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया जा रहा है, इस हत्याकांड के खुलासे में थाना प्रभारी निरीक्षक राजन उइके , स0उ0नि0 एम0एम0 उपाध्याय, स0उ0नि0 रामशाह ठाकुर, प्रा0आर0 0431 करतार सिंह बघेल, प्रा0आर0 संजय ठाकुर आर0- 473 मतीन खान, आर0 -69 अमर उइके, आर0-53 जयेंन्‍द्र बघेल ठाकुर, आर0-60 संदीप ठाकुर ,सै0-325 झामसिंह का विशेष योगदान रहा।

Ndtv18 लाइव न्यूज़ के लिए लखनादौन से प्रीतम सिंह राजपूत की रिपोर्ट