अनूपपुर 28 अक्टूबर 2018- ज़िले के स्वीप शुभंकर वोटमती आगामी विधानसभा निर्वाचन में शतप्रतिशत मतदान प्राप्त करने में कोई कसर बाक़ी नही रखना चाहती। ज़िला प्रशासन के साथ के साथ अब आम नागरिकों का साथ भी मिल रहा है वोटमती को। सभी को मतदान के प्रति जागरूक करने घर घर जा रही है वोटमती। ज़िला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी ने वोटमती की मदद ली है राशन की दुकानो में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु। बेनीबारी, भेजरी, कंचनपुर, पोड़की, राजेंद्रग्राम, कोतमा आदि राशन दुकानो में पहुँच मतदान करने का संदेश हर आने जाने वालों को दे रही है। वोटमती आम जनो से कह रही है ख़ुद तो वोट करें ही अपने आस पड़ोस वालों और हर मिलने वाले को भी प्रेरित करें। यह जन जन का अभियान है। वोट डालना हर एक नागरिक का मान है।
अनूपपुर से वेद शर्मा की रिपोर्ट