अनूपपुर 27 अक्टूबर 2018- कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी ने ज़िला पंचायत सभागार में आयोजित सेक्टर अधिकारियों की बैठक में मतदान केंद्रो की वस्तुस्थिति एवं अनिवार्य न्यूनतम सुविधाओं की व्यवस्था की समीक्षा की। आपने स्पष्ट किया हर मतदान केंद्र में शौचालय, पानी, रैम्प आदि की व्यवस्था भवन की हालत एवं साफ़ सफ़ाई सम्बंधी जानकारी प्राप्त की। आपने सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्बंधित भवन जिस विभाग के अंतर्गत है उक्त विभाग प्रमुख से सम्पर्क कर आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तुरंत सम्बंधित रिटर्निंग अधिकारी को सूचित करें। आपने कहा मैदानी कार्यकर्ताओं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा, पंचायत सचिव आदि के सहयोग से बूथ लेवल पर गतिविधि करें। आपने क्रिटिकल, वलनरेबल, कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रो में विशेष ध्यान देने के लिए कहा है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत डॉ सलोनी सिडाना, अपर कलेक्टर एवं उप ज़िला निर्वाचन अधिकारी डॉ आर पी तिवारी, समस्त रिटर्निंग अधिकारी ज़िले की तीनो विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।
अनूपपुर से वेद शर्मा की रिपोर्ट