अनूपपुर 27 अक्टूबर 2018– मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत एवं स्वीप नोडल अधिकारी डॉ सिडाना ने बताया कि आगामी दिवसों में मतदाता जागरूकता गतिविधियों में तेज़ी लायी जाएगी। आपने 30 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक मतदाता जागरूकता हेतु की जाने वाली गतिविधियों का विस्तृत कार्यक्रम आज सेक्टर अधिकारियों को साझा किया। जारी आदेश के अनुसार 30 अक्टूबर को कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केंद्रो में सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में सभा एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा। 2 नवम्बर को क्रिटिकल मतदान केंद्रो में नैतिक मतदान, मतदाता शपथ एवं नैतिक मतदान गीत का आयोजन किया जाएगा। दीपावली के पहले 6 नवम्बर को समस्त मतदान केंद्रों में दीप प्रज्ज्वलन, 8 नवम्बर को महिला मतदाताओं को जागरूक करने हेतु महिला शपथ एवं रैली, 9 नवम्बर को मतदाता संदेश का वितरण, 13 नवम्बर को मतदान संकल्प पत्र कि वितरण, 15 नवम्बर दिव्याग जनो को प्रेरित करने का कार्यक्रम, 17 नवंबर को बैजेज़ एवं हैंड बैजेज़ का वितरण, 20 नवम्बर को हस्ताक्षरित संकल्प पत्र प्राप्त करना, 22 नवम्बर को मतदान हेतु आमंत्रण पत्र वितरण, समस्त मतदान केंद्रो में 24 नवम्बर को दीवार लेखन, 26 नवम्बर को समस्त मतदान केंद्रो में रंगोली कार्यक्रम एवं 27 नवम्बर को समस्त मतदान केंद्रों को प्रकाशित किया जाएगा।

अनूपपुर से वेद शर्मा की रिपोर्ट