Ndtv18  लाइव न्यूज़ रिपोटर मोहम्मद इक़बाल पिपरई

अशोक नगर –कस्वे में माता बिजासन का डोला कई सालों से निकाला जा रहा है और छेत्र  में मैया रानी के इस डोला समारोह ने बिशेष प्रसिद्धि पाली हे।यह डोला भारत बर्ष में मात्र दो स्थानों पर ही निकलता है।दूसरा राजिस्थान के कोटा में और यहाँ।

यहाँ के बुजुर्गों की माने तो देश जब परतंत्रता की जंजीरों में जकड़ा हुआ था उस समय से यहाँ मैया का डोला निकलता आ रहा है।

सपना देकर आई माता-

मंदिर के पुजारी द्वारका प्रसाद पंडा सहित अन्य बुजुर्ग बताते हैं कि जिस समय क्षेत्र में ग्वालियर स्टेट लगती थी,तब माता ने यहाँ के खुशाल पंडा को सपने में बताया कि बह पिपरई आना चाहती है।तब पंडा ने थुबोन के पास स्थित गांब नावनी से माता की प्रतिमा को लाकर यहाँ स्थापित किया।श्रद्धालु यहाँ आकर मन्नत मांगते हें दशहरे पर दूर दूर से श्रद्धालु माता के दर्शनों को आते हैं।यह डोला साम्प्रदायिक सौहार्द की मिसाल बन चूका है।मुशाफ खां की हबेली में मुस्लिम बर्ग के लोग डोला में लगकर उसे उतारते हैं और प्रसादी रूपी भेंट भी देते है।

पिपरई से मोहम्मद इक़बाल की रिपोर्ट