अलीराजपुर से बृजेश खण्डेलवाल कि रिर्पोट
अाम्बुआ – मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को देखते हुए निर्वाचन आयोग एवं जिला निर्वाचन द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए विभिन्न विभागीय दल गठित किए गए हैं । दल द्वारा चेकिंग के दौरान आंबुआ गांधी आश्रम चौराहे पर जांच दल के प्रभारी हेमंत डांगी एवं साथी लगातार वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । इस दौरान दोपहर में दाहोद मार्ग से एक शिफ्ट डिजायर सफेद रंग की लेकर आ रहे चालक को रोका , वाहन नम्बर नंबर जीजे 31 ए 5526 को चेकिंग दल ने रोका और रोककर वाहन चालक से पूछताछ करनें पर संतोषजनक उत्तर नहीं मिलनें पर जांच दल को शंका हुई शंका के दौरान जांच दल ने वाहन के पीछे जाकर चेकिंग की चेकिंग के दौरान वाहन के आगे एवं वाहन के पीछे अलग अलग नंबर लिखे पाये । वाहन की संदिग्धता होने पर पुलिस ने वाहन के वीडियो ग्राफर द्वारा शूटिंग करवाई ।
वाहन चालक व अन्य द्वारा दिखाये गये दस्तावेज़ फ़र्जी दिखे । जॉच दल व पुलिस ने वाहन के अंदर चेकिंग किया तब चेकिंग के दौरान 1लाख 11 हजार, ₹220 नगदी एवं सामने डैशबोर्ड पर प्लास्टिक की डब्बी जिसमें सोने के टॉप्स एवं स्विफ्ट डिजायर की एक और चाबी पाई गई । समस्त राशी व सामान का पंचनामा बनाकर जप्त कर लिया गया ।पुलिस ने उक्त वाहन व चालक के खिलाफ धारा 177,419,468,471,धारा 41(1-2) जाफो ,102 भादवि अपराध पंजीबद्ध लिया है एवं इससे और पुछताछ कि जा रही है ।