दो सभाएं मंच से 12 सभा रथ से संबोधित करेंगे
रविवार को सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा अशोकनगर जिले में होगी सीएम हेलीकॉप्टर से चंदेरी मेला ग्राउंड पर पहुंचेंगे और सभा को संबोधित करेंगे
कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष जय कुमार सिंह ने चंदेरी मुंगावली की व्यवस्थाओं का जायजा लिया
सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा चंदेरी से शुरू होगी जो मुंगावली के तहसील परिसर के सामने ग्राउंड पर पहुंचेगी यहां पर सीएम सभा को संबोधित करेंगे
वही सीएम ग्रामीण क्षेत्र में रथ से ही सभा को संबोधित करेंगे . सिंहपुर. चालदा. इमलिया. ना लोन. डूंगा आसरा. चकेरी. पिपरी धार. अररोन. सहराई. जनकपुर खिरिया. रोहाना. चिंकू पर. साजन महू मैं रख सभाएं होंगी
अशोकनगर जिले में सीएम की पहली चुनावी सभाएं
मुंगावली अशोकनगर से इकबाल जमीदार की रिपोर्ट