मुंगावली अशोकनगर -आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर नगर परिषद मुगाबली द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से स्वच्छ मार्च निकाला गया। इस स्वच्छ मार्च में शहर के सभी शासकीय स्कूल बा प्राइवेट स्कूल शामिल हुए
शहर के सभी राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधि समाजसेवी गणमान्य नागरिक बा अधिकारी कर्मचारी इस मार्च में शामिल थे।
वहीं नगर परिषद द्वारा शहर की रोज सफाई करने वाले कर्मचारियों को माला पहनाकर सम्मान किया गया वहीं इस रैली मैं सफाई कर्मियों को रथ में बैठाकर सा सम्मान इस रैली में साथ में यह रथ चल रहा था।
इस मौके पर एस डी एम महोदय, एसडीओपी महोदय, नगर परिषद सीएमओ सतीश मठसेनिया सहित तहसीलदार महोदय सभी स्कूलों के प्रिंसिपल समाजसेवी जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक शहर के लोगों ने बढ़-चढ़ कर इस महा अभियान में शामिल हुए।
मुंगावली से इकबाल जमीदार की रिपोर्ट