भोपाल । आल इंडिया मंसूरी समाज के एक दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन का आयोजन आज लालघाटी स्थित मून लाइट मैरिज गार्डन में सम्पन्न हुआ । सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री मप्र दिग्विजय सिँह , बाबूलाल गौर , पूर्व मंत्री एवं विधायक आरिफ़ अकील , मप्र मंत्री राजकुमार पटेल , कॉंग्रेस महामंत्री डॉक्टर महेंद्र सिँह चौहान , सैयद साजिद अली , आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मोहन लाल पाटिल सहित मन्सूरी समाज के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।

प्रदेश भर से आये मंसूरी समाजबंधुओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अनीस मंसूरी ने सम्बोधित किया ।उन्होने कहा कि मन्सूरी समाज को मुख्य धारा से जुड़ने के लिये जागरूक होना पड़ेगा , तभी उनको अधिकार मिलेंगे । मन्सूरी समाज को मुख्य धारा से जुड़ने के लिये जागरूक होना पड़ेगा , तभी उनको अधिकार मिलेंगे। हमें अन्य समाजों की भाँति अपनी माँगों को मनवाने के लिये आन्दोलन की, क्रांति की आवश्यकता है । जब तक मन्सूरी समाज में जागरूकता का अभाव रहेगा यह इसी तरंह पिछड़े रहेंगे । हमें अपने समाज को संगठित करना होगा ताकि हमारे समाज के सदस्य अपनी ताकत के बल पर लोकसभा , राज्य सभा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर समाज का उत्थान करा पायेंगें । सियासी हलकों में हमारी भागीदारी ज़रूरी है , जिसके लियें हमें संगठित होना होगा ।

सम्मेलन में पूर्व मुख्यमंत्री मप्र दिग्विजय सिँह , बाबूलाल गौर , पूर्व मंत्री एवं विधायक आरिफ़ अकील , मप्र मंत्री राजकुमार पटेल , पूर्व मंत्री सईद अहमद , कॉंग्रेस महामंत्री डॉक्टर महेंद्र सिँह चौहान , सैयद साजिद अली , आरपीआई प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर मोहन लाल पाटिल सहित मन्सूरी समाज के राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक पदाधिकारीगण मौजूद रहे ।

समाज की भोपाल इकाई के ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर अज़ीज़ मन्सूरी के अनुसार प्रदेश भर से आये मंसूरी समाजबंधुओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार अनीस मंसूरी ने सम्बोधित किया ।

इस अवसर पर मन्सूरी समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एहसान मन्सूरी , राष्ट्रीय महासचिव यूनुस मन्सूरी , संरक्षक अब्दूल अज़ीज़ कासमी , प्रदेश अध्यक्ष शैख़ अज़ीज़ मन्सूरी देवास आदि मौजूद थे ।प्रदेश भर से आये लगभग 1000 मन्सूरी समाज के साथियों द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष अनीस मन्सूरी , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , महासचिव , प्रदेश अध्यक्ष सहित मंच पर आसीन अतिथियों का मालाओं से स्वागत किया ।

मंसूरी समाज ने किया सैयद ख़ालिद कैस का सम्मान

आल इंडिया मंसूरी समाज के एक दिवसीय प्रादेशिक सम्मेलन में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिये आखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय महासचिव एवं सार्थक मीडिया एंड पब्लिकेशंस के महाप्रबंधक सैयद ख़ालिद कैस को सम्मानित किया गया ।