मुंबई. मरीन ड्राइव पर बने मुंबई के सबसे महंगे पब्लिक टॉइलेट का लोकार्पण 1 अक्टूबर को महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर के हाथों होगा। इसके निर्माण में 94 लाख रुपए का खर्च आया है। एयर इंडिया बिल्डिंग के सामने बने इस 5 शीटर टॉइलेट में महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए व्यवस्था होगी।
9 लाख आया प्रति शीट का खर्च
इसकी देखरेख का काम बीएमसी करेगी। इसे कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के तहत बनाया गया है। फिलहाल, प्रिंसेस स्ट्रीट से एनसीपीए तक टॉइलेट न होने से जॉगिंग और साइकल चलाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सामान्य तौर पर, टॉइलेट में प्रत्येक शीट पर औसत खर्च 1.5 से 2 लाख रुपये का होता है, लेकिन इस टॉइलेट में प्रत्येक शीट का औसत खर्च 19 लाख रुपये आया है।
इस टॉयलेट में यह है खास
बीएमसी के एक अधिकारी के मुताबिक, टॉइलेट की छत पर सोलार पैनल लगाए गए हैं, जिसके माध्यम से बिजली का निर्माण होगा। वैक्यूम आधारित इस टॉइलेट को जर्जर हो चुके पुराने टॉइलेट की जगह बनाया गया है।