पिपरिया से तहसील ब्यूरो गजेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट
पिपरिया– मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा के चलते पिपरिया के आर एन ए ग्राउंड पर प्रशासन द्वारा हेलीपेड बनाया गया |
हेलीकॉप्टर में उनके साथ उनकी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा भी पहुंचे हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का स्वागत करने सांसद उदय प्रताप सिंह विधायक ठाकुरदास नागवंशी, नगर पालिका अध्यक्ष राजीव जायसवाल भाजपा जिला अध्यक्ष हरिशंकर जायसवाल जनपद अध्य्क्ष अर्चना साहू सहित अन्य भाजपा नेता कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया |
हेलीपैड से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन आशीर्वाद यात्रा आरएनए ग्राउंड से मंगलवारा चौराहे तरफ जाते वक़्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह पर स्वागत किया मंगलवारा चौराहा पर आम सभा को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया और और मंच से किसानों को बोनस राशि वितरण करने की घोषणा की और कहा पिपरिया विधान सभा की जीत प्रदेश की जीत तय करती है । आगामी चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी को जिताने की बात जनता से की। मंगलवारा चोराहे की सभा के बाद जन आशीर्वाद यात्रा सांडिया रोड़ पहुंची वहा पर जय माता समिति के संजू शर्मा और उनके साथियों द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई सांडिया घाट को बनाने की घोषणा को याद दिलाया और कहां उस पर अमल नहीं हुआ मुख्यमंत्री द्वारा दोबारा आश्वासन देते हुए कहा जल्दी यह कार्य पूर्ण कर दिए जाएंगे |
काफिला आगे बढ़ते हुए पहुंचा हथवास तिगड्डा पर भी मुख्य मंत्री की जन आशिर्वाद यात्रा का स्वागत किया गया। हथवास में कार्यक्रम के बाद मंडी रोड़ से यात्रा अनाज मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम पहुँची और मंडी में आयोजित किसान सम्मलेन को संबोधित करते हुए किसानों को भावांतर योजना का लाभ देते हुए किसानों के खाते में डिजिटली डायरेक्ट बटन दबाते हुए किसानो के खातो में ऑनलाइन ट्रांसफर किये एवं कहा खेती में किसानों को कोई भी परेशानी तकलीफ ना हो इसके चलते नये स्रोत खोजे जायेंगे जिससे किसानो की आय दुगुनी होगी |
संभल योजना के तहत सभी कार्डधारीयो को योजनाओं शत प्रतिशत लाभ मिलेगा |