कानपुर (प्रतिनिधि) आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी सुरेन्द्र दास के ससुरालीजन सोमववार को प्रेसवर्ता कर कई खुलाशे किए ससुर डॉक्टर रावेन्द्र सिंह और सास रीता सिंह ने अपने दमाद के सुसाईड केस से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण दस्तावेज और आडियो क्लिप के साथ मीडिया से रूबरू हुए इस मौके पर डॉक्टर रावेन्द्र सिंह ने बताया कि आईपीएस सुरेंद्र दास को उनकी मां और भाई प्रताड़ित करते थे और इसी के चलते उन्होंने जहर खाकर जान दे दी। डॉक्टर सिंह के मुताबिक आईपीएस सुरेंद्र ने कईबार फोन के जरिए घरेलू कलह की जानकारी हमें देते थे जिसके रिकार्ड हमारे पास मौजूद हैं हम जल्द ही सारे दस्तावेज पुलिस के पास लेकर जाएंगे और पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे
सबूत के साथ किए खुलासे
आईपीएस अधिकारी सुरेन्द्र दास सुसाईड केस में आज एक महत्वपूर्ण मोड़ उस समय आ गया जब उनके ससुर डॉक्टर रावेन्द्र सिंह और सास रीता सिंह ने बताया कुछ ईमेल के प्रिण्ट्स और आडियो क्लिप के साथ मीडिया के सामने आये इस मौके पर उन्होंने आरोप लगाया कि उनके दामाद सुरेन्द्र दास ने अपने परिवार वालों के मानसिक उत्पीड़न के कारण आत्महत्या की थी आरोप लगाया कि सुरेन्द्र के परिवार वाले उनके आईपीएस अधिकारी होने का फायदा लेकर लोगों से गलत तरह से पैसा उगाही करते थे उन्होने इस केस की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी से मांग की वो इन बिन्दुओं की जांच में शामिल करें
डॉक्टर रावेन्द्र सिंह अपने दामाद की मौत के लिये उनके परिवारवालों को जिम्मेदार ठहराने के लिये कई सबूत दिये और सनसनीखेज खुलाशे भी किए डॉक्टर सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रवीना से शादी करने से पहले सुरेन्द्र दास का रिश्ता मोनिका नाम की एक युवती से तय हुआ था आईपीएस के परिजन मोनिका के परिवारवालों से मुहंमागा दहेज की मांग की थी। इसी दौरान आईपीएस सुरेंद्र दास को हमारी बेटी पसंद आ गई और दोनों ने शादी कर ली आईपीएस बेटे की शादी में दहेज नहीं मिलने के चलते उनके परिजन हमारी बेटी से खार खाए थे और उसे भी प्रताड़ित करते थे
एक साल से कर रहे थे प्रताड़ित
डॉक्टर रवीना के पिता ने आरोप लगाया है कि पैसों की लालसा में सुरेन्द्र के भाई नरेन्द्र इस रिश्ते को तोड़ना चाहते थे और इसके लिए उनकी बेटी के साथ गिरे दर्जे की अभद्रता की गयी और सुरेन्द्र दास पर लगातार मानसिक दबाव बनाया गया परिवारवालों का दबाव इस कदर बढ गया था कि सुरेन्द्र अपनी ससुराल भी चोरी छिपे आते थे। इसी दबाव में वे पिछले एक साल से अपना जीवन खत्म कर लेने की बात कहने लगे थे इस तथ्य के दस्तावेजी सबूत के तौर पर सुरेन्द्र दास द्वारा अपनी पत्नी रवीना को 22 जुलाई 2017 को भेजे गये ईमेल की प्रति भी प्रस्तुत की गयी
डॉक्टर सिंह ने इस मौके पर आईपीएस सुरेन्द्र दास के भाई बहन और मॉ पर उनकी पद और प्रतिष्ठा को बेचने का आरोप भी लगाया है आईपीएस की सास ने बताया कि भाई नरेंद्र सिंह सुरेंद्र दास के नाम पर लोगों से पैसा ऐंठता था वो लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर जमकर पैसा कमाया आईपीएस की सास ने बताया कि उनकी बहने भाई की हनक दिखा कर ट्रेन मे बिना टिकट सफर करतीं थीं और कईबार बिना टिकट के पकड़ी भी गई डॉक्टर सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले दमाद का फोन आया था और उन्होंने अपने परिवार की करतूत खोली थी वो परिवार से मिलना जुलना बंद कर दिया था। दमाद एक इमानदार पुलिस अफसर थे, पर उन्हें अपने परिवारवालों के चलते कईबार सिर भी झुकाना पड़ा।
हमारा दमाद था इमानदार
ससुर ने बताया कि दामाद के परिवार की नजर उनके पैसों पर रहती थी और वो अपनी वेतन का कुछ पैसा घर भी भिजवाते थे पर उनकी डिमांड कम होने के बजाए बड़ती ही जा रही थी जिसे सुरेन्द्र दास जैसा एक ईमानदार अधिकारी पूरी नहीं कर सकता था और यही उनकी आत्महत्या की वजह बना बतादें आईपीएस सुरेंद्र दास के भाई नरेन्द्र की तरफ से पुलिस को रवीना और उनके परिवार के खिलाफ अर्जी दी गयी है एसपी क्राइम पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं और इसी के चलते अब दूसरा पक्ष में काउण्टर अटैक के लिये मैदान में आ गया है वहीं इस पूरे प्रकरण पर पुलिस की जांच काफी आगे निकल गई है और जल्द सुसाइड के कारणों का पुलिस खुलाशा कर सकती है।