उज्जैन से दीपक खण्डेलवाल की रिपोर्ट
उज्जैन –दस दिन रहने के बाद भगवान गणेश रविवार को विदा हुए ! भक्तो ने जुलूस निकाल कर धूमधाम से भगवान को अगले वर्ष जल्दी आने के वादे के साथ विदा किया अवंतिका के युवराज को विसर्जन के लिए भव्य जुलूस निकाला गया जिसमे महिलाओ ने भी बड़चड कर भाग लिया जुलूस शहर के प्रमुख मार्गो से गुज़रा जिसका कई सामजिक राजनेतिक संस्थाओ ने स्वागत किया !
अनंत चतुर्दशी पर रविवार को धर्मनगरी उज्जयिनी मे सांस्करतिक रतजगा हुआ ! रात 10बजे चामुण्डा चौराहा से विधुत रोशनी से झिलमिलाती झांकियो के साथ शहर के विभिन्न पंडालों मे रखी बड़ी गणेश प्रतिमाए शामिल हुई नगर निगम की झाँकी मे शिव पुत्र कार्तिकेय जमीन से 15 फीट ऊपर भगवान शंकर के हाथ पर खड़े होकर ताड्कासुर से युध्द करते नजर आए ! लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग की झाँकी मे श्री कृष्ण लीला के दर्शन हुए ! नगर निगम ने दो झाँकियों का निर्माण किया हे ! पहली झाँकी स्वच्छता अभियान पर आधारित हे ! जिसमे महात्मा गाँधी स्वच्छता का संदेश देते नजर आए ! दूसरी झाँकी शिवपुराण पर आधारित थी नगरवासियों ने देर रात तक झिलमिल झाँकियों को निहारा !