धार -धार जिले के कुक्षी तहसील मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे अंधेरा पसरा हुआ है । विकलांग व असहाय बने अस्पताल का कोई वारिस नही है । शिवराज मामा के राज में 24 घंटे बिजली का दावा करने वाले शासकीय अस्पताल में पिछले 5 दिनों से लाइट नहीं होने से मरीज परेशान हो रहे हैं , तथा इस सब से शिवराज सरकार के सारे खोखले दावे उज़ागर हो रहे हैं , कि झूठी घोषणायें केवल कागजों पर होती हैं , वास्तविकता की धरातल पर दिखने वाली सच्चाई कड़वी भी है और दुखदायी भी है ।
तमाम छोटी बड़ी खबरों के लिये जुड़े रहिये NDTV18 LIVE News से । www.ndtv18.com